
Expressing myself and discussing on Socio-Political-Economic Issues concerning India and the world.
लौटना होगा जड़ों की ओर

सुकून अपना ढ़ूँढ़ता हूँ मैं
जिन अंधेरों से बचकर भागता हूँ
हमदम हैं वो मेरे।
जिनके साथ हर पल मैं जीता हूँ
और मरता भी हूँ हर पल
कि आखिरी तमन्ना हो जाए पूरी।
मगर वो तमन्ना
आज तक ना पाया हूँ
कि बेवश फिरता रहता हूँ
पूछता रहता हूँ
मैं मेरे अंधेरों से
"कि कुछ तो होगी
तुम्हारे होने की वजह?"
अक्सर वो चुप ही रहते हैं
जब जी मुहाल कर देता हूँ उनका मैं
तो हँस कर कहते हैं
"और वजह क्या हो सकती है तुम्हारे सिवाय?
मैं तुम ही हूँ
अलग कहाँ हूँ मैं तुमसे?
बस तुम अलहदा हो सोचते हैं
मैं तुझमें जीता हूँ।"
हर बार जबाव यही होता है
और डरता हूँ मैं
मगर जानता ये भी हूँ मैं
कि इन सवालों में ही
सुकून अपना ढ़ूँढ़ता हूँ मैं।
-------------------------
जरूरी नहीं
हर तस्वीर साफ ही हो ये जरूरी नहीं
जमी मिट्टी भी मोहब्बत की गवाही देती है।
-----------------------------------
मैं भी कभी हो बेसुध, नीड़ में तेरी सोता था
बात मगर तब की है, जब माँ तुझे मैं कहता था।
-----------------------------------
मोहब्बत में फकीरी है बड़े काम की
दिल को दिल समझ जाए तय मुकाम की॥
-----------------------------------
क़त्ल-ओ-गारद का सामान हर हम लाए हैं
तू चाहे खुदा बन या मौत ही दे दे मुझे।
-----------------------------------
हर आदमी यहाँ खुदा हो जाना चाहता है
कि कोई सवाल ना करे सवाल उछालना जानता है।
-----------------------------------
राजीव उपाध्यायमैं जानता हूँ माँ!
जिन स्वर लहरियों पर गुनगुना तुमने कभी सीखाया था
वो आज भी अधुरे हैं
कि नाद अब कोई नहीं।
हर ध्वनि जो अब गूँजती
तुम तक क्या पहुँचती नहीं?
या अनसुनी कर देने की कला भी तुम जानती हो?
काश तुम कुछ ऐसा करती
कि संदेश हर तुम तक पहुँचता
या फिर तुम ही कोई पाती पठाती
कि कहानियों में तेरे कुँवर बन
घोड़े को चाबुक लगाता।
नहीं
मैं जानता हूँ माँ!
कि अब तुम कुछ कर सकती नहीं
कि खेल के नियम बदलकर
आगे बहुत निकल गई हो
कि लौटना जहाँ से
अब कभी मुमकिन नहीं।
हाँ हो सके तो कुछ देर तुम इन्तजार करना
मैं भी आऊँगा राह तेरे
आज नहीं तो कल सही।
-------------------------
मैं भी कभी हो बेसुध, नीड़ में तेरी सोता था
बात मगर तब की है, जब माँ तुझे मैं कहता था।
-------------------------
राजीव उपाध्याय
Subscribe to:
Posts (Atom)