बस पढनेवाला नहीं कोई

मेरे घर का मेरा वो कोना
जो अब तुम्हारा हो चुका है
मुझमें तेरे होने की 
वही कहानी कहता है
जो कभी माँ
पिताजी के साथ सुनती थी
और ईया बाबा को बताती थीं। 

कुछ भी नया नहीं है;
ना झगड़ा
ना ही बातें प्यार की। 

पीढ़ियों से हम वही बातें कहते आ रहे हैं
सफर 
वही चलता जा रहा है
और लोग भी वही हैं
बस चेहरे बदलकर
कुछ की गुंजाइश ढूँढते हैं
जो आनेवाले कल की
इबारत उसी दीवार पर लिखते हैं।
शब्द भी एक ही हैं
बस पढनेवाला नहीं कोई।
-------------------------
राजीव उपाध्याय

8 comments:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना 26 जून 2019 के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. वाह! बहुत सुंदर।

    ReplyDelete
  3. वाह!!बहुत ही उम्दा !

    ReplyDelete
  4. बहुत ही सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  5. बढ़िया लगा पढकर

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
  7. गहरे भाव ... मन के संवेदना शब्दों में उतरी है ...

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर रचना

    ReplyDelete