आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब की जीत दिल्ली की जीत की तरह ही बहुत बड़ी और प्रभावशाली है। ऐसी जीतें बहुकोणीय मुकाबलेमें बहुत ही कम देखने को मिलती है। यह जीत आप की जमीनी पहुँच व पकड़ के साथ-साथ आप के चुनाव लड़ने की कार्य योजना को भी शक्तिशालीरूप से रेखांकित कर रहा है।
बहुत लोग आप को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए काँग्रेस के विकल्प के रूप में देख रहे हैं किन्तु आप अभी काँग्रेस की विकल्प बन पाने की स्थिति में ना ही संगठनात्मक व ना ही अनुभव के स्तर पर सक्षम है।
आप का अभी तक का कुल अनुभव एक आधे राज्य को चलाने तक ही सीमित है। उसे पहली बार किसी पूर्ण राज्य को चलाने का मौका मिला है जहाँ उसे केंद्र के गोद में बैठकर ना ही खेलने का मौका मिलेगा और ना ही दिल्ली वाली मीडिया हाइप। साथ ही आप के लिए पंजाब कानून व्यवस्था व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समझने का पहला मौका है।
मतलब देश के लिए प्रशासन का आप का असल मॉडल क्या है, असल में अब जाकर देश को पता चलेगा। इसलिए संभवतः आप 2024 के बदले 2029 पर फोकस करे (जैसा वो करती भी आई है)। साथ ही काँग्रेस के पास भी संभवतः 2029 में आखिरी मौका होगा।
मतलब देश के लिए प्रशासन का आप का असल मॉडल क्या है, असल में अब जाकर देश को पता चलेगा। इसलिए संभवतः आप 2024 के बदले 2029 पर फोकस करे (जैसा वो करती भी आई है)। साथ ही काँग्रेस के पास भी संभवतः 2029 में आखिरी मौका होगा।
No comments:
Post a Comment