अग्निवीर नहीं बनना है!

आपको अग्निपथ योजना पसंद नहीं है! बढिया है। बहुत अच्छी बात है। बिल्कुल विरोध करिए। मैं तो कहता हूँ जमकर विरोध करिए किन्तु तरीका बदलकर। थोड़ा सृजनात्मक तरीके से विरोध करिए।

जब सरकार को भर्ती करना होगा तो तय है कि विज्ञापन निकालेगी ही। बस आपको करना ये है कि सरकार चाहे कितने भी विज्ञापन निकाले, आप भर्ती होने जाइए ही मत! क्या कर लेगी सरकार? कुछ नहीं।

अरे भाई! ये इंदिरा गाँधी जी की नसबंदी योजना थोड़े ही है कि पुलिस वाले पकड़कर आपको अग्निवीर बना देंगे! और इसका लाभ भी दोहरा है। पहला कि आप पर कोई मुकदमा नहीं होगा। मतलब आप हिस्ट्रीशीटर नहीं बनेंगे। आप आराम से कलेक्टर या फिर अम्बानी में से कुछ भी बनने का विकल्प चुन सकते हैं। दुसरा कि आपके ऐसा करने से सरकार की ये योजना भी असफल हो जाएगी! है ना डबल फायदा। तो फायदा उठाइए' देश क्यों फूँक रहे हैं?

अच्छा आपको डर है कि यदि सरकार विज्ञापन निकालेगी तो आपका मन नहीं मानेगा और भर्ती होने पहुँच ही जाएँगे? ना भाई ऐसा मत करना! मन कड़ा करके यूपीएससी का फार्म भर देना। कोई नहीं अम्बानी ही बन जाना।

No comments:

Post a Comment