अभिनेत्री कंगना राणावत अभी सम्पन्न हुए 2024 के आम चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद का चुनाव जीता है। पिछले दिनों कंगना राणावत जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने के लिए चेक-इन कर रही थीं उसी समय चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पोस्टेड सीआईएसएफ की सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने कंगना राणावत को थप्पड़ मार दिया। कुलविंदर कौर ने उस दुर्व्यवहार को सही बताते हुए इस कारण कंगना राणावत का किसान आन्दोलन में बैठे लोगों के प्रति किया नकारात्मक टिप्पणी से आहत होना बताया।
जबसे कुलविंदर कौर ने कंगना राणावत को थप्पड़ लगाया है वो सोशल मीडिया पर एक वर्ग द्वारा हीरो के रूप में प्रदर्शित की जा रही है; तो वहीं दूसरा वर्ग उसे गलत बता रहा है।
तो क्या कुलविंदर कौर सचमुच हीरो है?
या वह गलत है?