घुटन से झुकती जाती है सर्द रातों में हवा जब
बूँदें हौले से आकर तुम्हारी सूरज रेशमी कर जाती हैं।
---------------------------
जब इश्क था तो बेवफा, दोनों हुए होंगे।
कोई जल के रह गया, कोई बुझ के रह गया।
---------------------------
तमाम उम्र हमने गुजारी तंग-ए-बदहाली संग
शौक अब लुफ़्त की आदत पड़ती नहीं॥
मेरे पैरों की मिट्टी ही मेरे असबाब हैं
दूब पर बिखरी ओस ये मेहराब हैं॥
---------------------------
है ही नहीं कुछ ऐसा कि मैं कहूँ कुछ तुमसे
बात मगर जुबाँ तक आती है कोई ना कोई।
---------------------------
No comments:
Post a Comment