आज जिसे देखो वही सनातन पर ज्ञान देने लगता है। इतना ही नहीं बाकी मजहबों से सनातन की तुलना करते हुए जाने कितने ही तर्क देता है। खैर जो तुलना करते हैं और सभी धर्मों, मजहबों व पंथों को एक जैसा और समान बताते हैं उनके लिए नीचे की पक्तियों में कुछ मजहबों व सनातन धर्म की शिक्षा वर्णित है
“जो ईसाई नहीं हैं वो वंचित हैं। गैर-ईसाई, चाहे वह व्यक्ति कितना भी नेक इंसान क्यों न हो, मृत्युपरांत नर्क का ही भागी होगा। नर्क से बचने के लिए उसके पास सिर्फ एक ही उपाय है और वह यह कि वह व्यक्ति ईसाई स्वीकार कर स्वर्ग का भागी बने।”
- बाइबिल

.jpeg)





