कल अमेरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें वो बाल-बाल बच गए। यह उनके सुरक्षाकर्मियों के सतर्कता और उनके भाग्य के कारण संभव हो सका और अमेरीका अपने इतिहास में गलत व खूनी अध्याय लिखते-लिखते बच गया।
जो हुआ उसकी भर्त्सना हो रही है जो ठीक भी है। लेकिन प्रश्न तो उठता ही है कि क्या अमेरीका आन्तरिक राजनैतिक वातावरण इतना खराब हो चुका है कि एक बीस बर्षीय युवा के मन में डोनाल्ड ट्रम्प के प्रति इतना विष भर गया है या फिर भर दिया गया है कि एक आम युवा एक पूर्व राष्ट्रपति पर चुनावों से पहले जानलेवा हमला कर रहा है? क्या अमेरिका की राजनीति का स्तर इतना गिर चुका है कि आमचुनावों के पहले राष्ट्रपति पद के मुख्य दावेदार और वर्तमात राष्ट्रपति के मुख्य प्रतिद्वन्दी पर जानलेवा हमला हो रहा हैं?