Different indicators are signalling that the worst phase of economic slowdown in Indian economy is possibly over. These indicators are either becoming stable or stronger. However, these are still very weak to give strong indications about reversal in trend. Now, it all depends on budget presented by the government on 1st Feb 2020. If the budget is able to instill the confidence in the psychology of economy, economy would be back on growth trajectory.
Cutting Personal Taxes Would Increase Demand in Economy

Lack of Reforms Led to Slowdown in Indian Economy

As a result of reforms in the economy at structural level,
the GDP growth rates started accelerating and crossed the mark of 8% in 2006.
However this high rate of growth in GDP could not sustain longer in lack of further
reforms required by the changed economic and institutional realities which were
result of globalization as well as economic and financial integration with the
world. Also post 2004 period, government kept on increasing expenditure without
arranging for increase in revenues.
By the end of second term of UPA government, there were
enough sings of fractures in the economy. This alarmed the government to take
curative actions but forthcoming election did not allowed the government to
exercise much required discipline.
नागरिकता अधिनियम पर हंगामा है क्यों बरपा?

नागरिकता अधिनियम 1955 में सामान्य स्थिति में भारत में नागरिकता मिलने के ४ निम्नलिखित प्रकार वर्णित हैं।
१. जन्म से (By Birth)
२. वंशागत (By Descent)
३. पंजीकरण (By Registration)
४. प्राकृतीकरण (By Naturalization)
हालांकि एक पाँचवाँ प्रकार भी है नागरिकता को लेकर परन्तु यह तब लागू होता है जब भारत किसी भूभाग को अपनी सीमाओं में अधिग्रहित करता है। अधिग्रहण के फलस्वरूप उस भूभाग में रहने वाले सभी निवासियों प्राकृतिक रुप से नागरिकता मिल जाती है।
कि तुम्हारा ख़त मिला
डाकिए ने
थाप दी हौले से
आज दरवाजे पर मेरे
कि तुम्हारा ख़त मिला।
तुमने हाल सबके सुनाए
ख़त-ए-मजमून में
कुछ हाल तुमने ना मगर
अपना सुनाया
ना ही पूछा
किस हाल में हूँ?
कि तुम्हारा ख़त मिला।
क्योंकि मैं रुक ना सकी मृत्यु के लिए
क्योंकि
मैं रुक ना सकी
मृत्यु के लिए
दयालुता से मगर
इन्तजार उसने मेरा किया
और रूकी जब
तो हम और अमरत्व
बस रह गए।
धीरे-धीरे बढ़ चले
सफर पर हम
जल्दबाजी नहीं उसे।
सब कुछ छोड़ दिया मैंने
अपनी मेहनत और आराम भी।
शिष्टता उसकी ऐसी थी!
One has Right to Protest but Peacefully

चौकीदार
संकरी गलियों से गुजरते हुए
धीमे और सधे कदमों से
लहरायी थी चौकीदार ने लालटेन अपनी
और कहा था , “सब कुछ ठीक है!"
बैठी बंद जाली के पीछे औरत एक
नहीं था पास जिसके बेचने को कुछ भी;
रुककर दरवाजे पर उसके
चौकीदार चिल्लाया जोर से, “सब कुछ ठीक है!”
ग़रीबी
आह! नहीं चाहती हो तुम
कि डरी हुई हो
ग़रीबी से तुम;
घिसे जूतों में नहीं जाना चाहती हो बाज़ार तुम
और नहीं चाहती हो लौटना उसी पुराने कपड़े में।
मेरी प्रेयसी! पसन्द नहीं है हमें,
कि दिखें हमें उस हाल में, है जो पसंद कुबेरों को;
तंगहाली हमारी।
राम को आईएसआई मार्का

Subscribe to:
Posts (Atom)