
Indian Economy Post Covid-19

India has to Extend Lockdown

कोरोना और दीपक जलाना

कोरोना वायरस, लॉकडॉउन और बैंकों लगती भीड़

केंद्र और राज्य सरकारों ने जबसे कोरोना वायरस के कारण फैलती महामारी और लॉकडॉउन के कारण संकट में आए लोगों के लिए सहायता एवं नरेगा राशि रीलीज किया है तबसे देश भर के बैंकों में बहुत ही ज्यादा भीड़ लगने लगी है। इस भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की सारी कोशिशें नाकाम हो रही हैं और लॉकडॉउन के कारण जो कुछ भी हाशिल हुआ है उसे खोने का डर पैदा होने लगा है। इस स्थिति में सरकार को इस सहायता राशि को लोगों तक पहुँचाने के तरीके को बदलना चाहिए। बेहतर होगा कि लोगों के बैंक जाने के बदले बैंक ही गाँव-गाँव जाकर इस पैसे का वितरण करें। इस काम में ग्राम पंचायतें एवं पुलिस एक बहुत ही सकारात्मक व बेहतर भूमिका निभा सकती हैं।
Book Review: Broken Bangles: A Literary Corpus by Vaidehi Sharma

The second story ‘Perfume’ is story of family which is about an unspoken truth which destroyed a family as foundation of trust was shaken and in the end ‘Sudesh’ and ‘Nisha’ end up losing their son ‘Chinmay’ and ‘Priya’ her brother.
लॉकडॉउन, डर और घर की तरफ जाते हुए लोग
दिल्ली, मुम्बई व अहमदाबाद, हर बड़े शहरों से लोग भागकर अपने गाँव और घरों की ओर लौटना शुरू कर दिए हैं। इन शहरों के बस स्टेशनों पर भीड़ है। एक बहुत बड़ी भीड़। हजारों-लाखों लोग अपने घरों की तरफ लौट पड़े हैं कुछ पैदल तो कुछ सरकार द्वारा उपलब्ध कराए यातायात साधनों से। समाचार चैनेल, अखबार व सोशल मीडिया ऐसी सूचनाओं से भरा पड़ा है।
अपने घरों की तरफ जाते हुए लोगों को जो जहाँ है वहीं रोकने के लिए भोजन, आवास व स्वास्थ्य की समुचित सुविधाओं की वैकल्पिक व्यवस्था करना आवश्यक है ना कि उनके जाने के बस या ट्रक की। अभी वे किसी राज्य या जिला विशेष के निवासी या फिर भार नहीं वरन नागरिक हैं जो कोरोना वायरस के संभावित कैरियर भी हो सकते हैं। वे भारत की केंद्रीय व राज्य सरकारों की जिम्मेवारी हैं। अब तक सरकारों ने अपना काम बहुत बढिया से किया है। परन्तु इन लोगों का इस तरह से देश के एक कोने से दूसरे कोने में जाना इस लॉकडॉउन के उद्देश्य एवं सरकारों व स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रयासों को असफल बना सकता है। भारत अभी उस मोड पर खडा है जहाँ उसमें लॉकडॉउन की असफलता को बर्दाश्त कर पाने की क्षमता नहीं है। ना ही आर्थिक और ना ही स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाओं की।
अपने घरों की तरफ जाते हुए लोगों को जो जहाँ है वहीं रोकने के लिए भोजन, आवास व स्वास्थ्य की समुचित सुविधाओं की वैकल्पिक व्यवस्था करना आवश्यक है ना कि उनके जाने के बस या ट्रक की। अभी वे किसी राज्य या जिला विशेष के निवासी या फिर भार नहीं वरन नागरिक हैं जो कोरोना वायरस के संभावित कैरियर भी हो सकते हैं। वे भारत की केंद्रीय व राज्य सरकारों की जिम्मेवारी हैं। अब तक सरकारों ने अपना काम बहुत बढिया से किया है। परन्तु इन लोगों का इस तरह से देश के एक कोने से दूसरे कोने में जाना इस लॉकडॉउन के उद्देश्य एवं सरकारों व स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रयासों को असफल बना सकता है। भारत अभी उस मोड पर खडा है जहाँ उसमें लॉकडॉउन की असफलता को बर्दाश्त कर पाने की क्षमता नहीं है। ना ही आर्थिक और ना ही स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाओं की।
No Other Option but the Lockdown
Many are questioning the 21 days blanket pan India lockdown. A few are comparing it with Emergency! The answers to such questions lie into two basic but hard realities. One is related to the health infrastructure and the second is related to the population density. However there are many who are raising questions on account the supplies of essential commodities to citizens and economic consequences of the lockdown also.
On the front of infrastructure, India is far behind the WHO recommended standards in most of the parameters. The total number of government allopathic doctors are 1,16,757 for 135 crore Indians with one allopathic doctor available for 11,562 citizens. In many states like Bihar, one doctor is available for 28,391. Similarly there is just 0.52 government hospital bed for 1000 citizens!
On the front of infrastructure, India is far behind the WHO recommended standards in most of the parameters. The total number of government allopathic doctors are 1,16,757 for 135 crore Indians with one allopathic doctor available for 11,562 citizens. In many states like Bihar, one doctor is available for 28,391. Similarly there is just 0.52 government hospital bed for 1000 citizens!
Fiscal Stimulus Must Have to Succeed
It is expected that in today’s address to the nation, the Prime Minister would present the action plan and timeline which will provide fiscal stimulus to the economy for bring back the economy on the track. RBI is already taking actions through many monetary policy instruments to maintain the liquidity in the economy as well as a favourable exchange rate. SEBI is also taking actions to contain the volatility in the stock markets. It must be noted that current stock market crashes are nothing but the panic response to the crisis brought by the unexpected outbreak of Coronavirus pandemic from the corporate sector as well as the investors. But it would be a temporary phase. Once the economic activities start tending back towards the normal, the losses in stock market will be recovered in a month or two. Investors just need to remain invested (if invested in good stocks).
Coronavirus Pandemic: Extraordinary Hours Require Extraordinary Efforts

On the other hand the government must have to scale up and fasten medical facilities such as testing labs and ventilation equipment for fighting and containing this Coronavirus pandemic. Also it must have to be understood that in this hour of extraordinary crisis, the vulnerable sections of the society (daily wages earners and SMEs) are most exposed to and these need fiscal support from the government. Implementing Universal Basic Income (UBI) is the only and the most appropriate tool in the hands of government for speedy response irrespective fiscal deficit. Without doubt, the fiscal deficit will increase but that is a short term consequence and a little cost to keep up the economic activities and consumption.
फाँसी पर सवाल क्यों

Subscribe to:
Posts (Atom)