The Kashmir Files पर हो रहा उचित व अनुचित चर्चाओं-परिचर्चाओं ने इस फिल्म के प्रति लोगों में गजब का आकर्षण पैदा कर दिया है। दो-तीन पहले फिल्म देखने के इरादे से मैंने गूगल पर The Kashmir Files किस थिएटर में लगी है जानने के लिए सर्च किया तो बहुत ही इंटरेस्टिंग व विरोधाभासी सूचना हाथ लगी थी
जैसा कि सभी को पता है कि अनेकों समाचारपत्र व बेवसाइट्स फिल्मों पर अपने रेटिंग प्रकाशित करते हैं। उसी क्रम में IMDb व Paytm जैसी संस्थाएँ भी The Kashmir Files की रेटिंग्स प्रकाशित की हैं जो सामान्य दर्शकों की राय से तैयार होती हैं। IMDb व Paytm के अनुसार इस फिल्म को उस दिन 9.9/10 की रेटिंग मिला था जो अब गिर कुछ कम हो गया है। हालाँकि उसी दिन The Indian Express ने The Kashmir Files की रेटिंग 1.5/5 दिया था। The Indian Express अपना रेटिंग एक्पर्ट की राय द्वारा तय करता है। दूसरी ओर The Kashmir Files एक दूसरा पोस्टर भी हाथ लगा जो IMDb व Paytm वाली राय ही इंडोर्स कर रहा था। उस पोस्टर में लगभग सभी बड़े नामों फिल्म को बहुत अच्छी रेटिंग्स दिया था।