Increasing Intellectual Bankruptcy in India
गहराता भारतीय अर्थतंत्र
भारतीय अर्थव्यवस्था का 7.2% के दर से बढ़ने का पूर्वानुमान
ट्रेड डेफिसिट व पूँजी पलायन का दोहरा दबाव और भारतीय रूपया
रूपए का डेप्रिसिएशन
प्रश्न पूछना व उनके उत्तर ढ़ूढ़ना एक नागरिक का अनिवार्य दायित्त्व है। किन्तु साथ ही ये भी आवश्यक है कि उचित प्रश्न पूछा जाए ताकि एक सही व उपजाऊ विमर्श की स्थिति बन सके।
भारत व दुनिया में आने वाली संभावित मंदी को लेकर तरह-तरह के प्रश्न पूछे जा रहे हैं और ठीक व उचित भी है। हर समझदार व्यक्ति का चिन्तित होना स्वभाविक है। किन्तु अनेकों लोगों के द्वारा कुछ ऐसे भी प्रश्न पूछा जा रहा है जिनका कोई मतलब नहीं है।
पिछले कुछ समय से भारतीय रूपए का मूल्य डॉलर की तुलना में लगातार गिरा है और यह एक कटु सत्य भी है। किन्तु रूपए के मूल्य के गिरावट में अस्वभाविक क्या है? क्या भारतीय रूपया एक मात्र करेंसी है जो लगातार डेप्रिसिएट हो रही है? इस प्रश्न के एक शब्द में उत्तर है ‘नहीं’। दुनिया की लगभग सारी बड़ी मुद्राएँ लगातार डेप्रिसिएट हो रही हैं और ऐसा होना स्वाभाविक भी है।
अग्निवीर नहीं बनना है!
अग्निपथ योजना, हिंसा व अराजकता
Rising Inflation across the Globe
Tomorrow on 8th of June 2022 the MPC of RBI would announce the monetary policy for India and it is expected that the interest rates would be increased by around 50 basis points in response to the rising inflation. It should be noted that inflation in the Indian economy has been rising for many months and there is no indication of it falling in the next few months. These realities have forced RBI to reconsider its accommodative monetary policy which was aimed at supporting growth in the economy which has been hit hard by the Coronavirus pandemic.बुल्डोजर विमर्श
यह महान देश विमर्शों का देश है। यहाँ की उपजाऊ भूमि ने विमर्श की एक महान परम्परा को पुष्पित व पल्लवित किया है। इस महान धरा का मेरे ऊपर यह असर हुआ कि मैं भी वार्तालाप के माध्यम से विमर्श की महान परम्परा में अपना गंभीर योगदान देना शुरू कर दिया है।
इस गंभीर योगदान का विषय बना है 'बुल्डोजर विमर्श' और इस विमर्श में सार्थक योगदान दिया है मेरे ही दो मनों ने!





