यक्ष प्रश्न

यक्षः पुत्र! वर माँगो। क्या चाहिए तुम्हें? मैं तुम्हारी सारी मनोकामना पूर्ण करूँगा।

पेट्रोलः हे देव! मेरी बस एक ही इच्छा है कि इस राज्य में सदैव ही चुनाव होता रहे।

यक्षः क्यों पुत्र? ऐसा क्यों चाहते हो? चुनाव के कारण राज्य का समस्त क्रिया-कलाप ठप्प हो जाता है जो उचित नहीं है।

पेट्रोलः जब तक इस राज्य में चुनाव रहता है मेरा मूल्य स्थिर रहता है जिस कारण लोगों का मुझ पर प्रेम बना रहता है। आप तो जानते ही हैं कि प्रेम ही सबसे बड़ा सत्य व सनातन भाव है।

बच्चा का गच्चा

'बच्चा ने चच्चा को गच्चा दिया।'


प्रश्नः इस छंद में किस अलंकार व रस का प्रयोग हुआ है? व्याख्या सहित समझें।

नोटः हिन्दी के मॉट सा'ब लोग! आपको आपके क्लासरूम की कसम यदि कोई भाषाई त्रुटि हुई तो भूल-चूक माफ करते हुए सुधार कर पढ़ने की स्वंय पर कृपा करें।

विनीत
प्रश्नपत्र का सेटर

बंगाल की हिंसा व सामूहिक चुप्पियाँ

कहा जाता है भारत में रातों रात बड़ा आदमी बनने का रास्ता सामान्यतः राजनैतिक गलियारों से होकर गुजरता है। संभवतः ये पूरी दुनिया व हर काल के लिए सत्य हो। खैर। इस राजनैतिक गलियारे ने सामाजिक स्तर पर व्यक्तिगत व राजनैतिक विभेद को लगभग पूर्णतया समाप्त कर दिया है। अब हर सार्वजनिक चीज व्यक्तिगत हो चुकी है और हर व्यक्तिगत चीज सार्वजनिक बनकर राजनैतिक हो चुकी है। बाजार की बढ़ती शक्ति ने बचे-खुचे विभेद को भी इतना पारदर्शी बना दिया है कि अब वो विभेद प्रभावी रुप से संभवतः रह ही नहीं गया है और जो विभेद को देख सकते हैं उनकी होने या ना होने से किसी को बहुत फर्क नहीं पड़ता।

आम आदमी पार्टी, भाजपा, काँग्रेस व भारत की राजनीति

आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब की जीत दिल्ली की जीत की तरह ही बहुत बड़ी व प्रभावशाली है और दोनों जीतों को एक साथ मिलाकर देखने पर आम आदमी पार्टी का ये प्रदर्शन अविस्मरणीय है क्योंकि ऐसी जीतें बहुकोणीय मुकाबलेमें बहुत ही कम देखने को मिलती है। आम आदमी पार्टी ने ये काम दो प्रदेशों में कर के दिखाया है। इस जीत से इतना तो स्पष्ट परिलक्ष्यित हो रहा है आम आदमी पार्टी की जमीनी पहुँच व पकड़ इन दो प्रदेशों में बहुत ही गहरा हो गया है। इसके साथ-साथ पंजाब की जीत आप के चुनाव लड़ने की कार्य योजना को भी शक्तिशालीरूप से रेखांकित कर रहा है।

The Kashmir Files व रेटिंग का खेल

The Kashmir Files पर हो रहा उचित व अनुचित चर्चाओं-परिचर्चाओं ने इस फिल्म के प्रति लोगों में गजब का आकर्षण पैदा कर दिया है। दो-तीन पहले फिल्म देखने के इरादे से मैंने गूगल पर The Kashmir Files किस थिएटर में लगी है जानने के लिए सर्च किया तो बहुत ही इंटरेस्टिंग व विरोधाभासी सूचना हाथ लगी थी

जैसा कि सभी को पता है कि अनेकों समाचारपत्र व बेवसाइट्स फिल्मों पर अपने रेटिंग प्रकाशित करते हैं। उसी क्रम में IMDb व Paytm जैसी संस्थाएँ भी The Kashmir Files की रेटिंग्स प्रकाशित की हैं जो सामान्य दर्शकों की राय से तैयार होती हैं। IMDb व Paytm के अनुसार इस फिल्म को उस दिन 9.9/10 की रेटिंग मिला था जो अब गिर कुछ कम हो गया है। हालाँकि उसी दिन The Indian Express ने The Kashmir Files की रेटिंग 1.5/5 दिया था। The Indian Express अपना रेटिंग एक्पर्ट की राय द्वारा तय करता है। दूसरी ओर The Kashmir Files एक दूसरा पोस्टर भी हाथ लगा जो IMDb व Paytm वाली राय ही इंडोर्स कर रहा था। उस पोस्टर में लगभग सभी बड़े नामों फिल्म को बहुत अच्छी रेटिंग्स दिया था

आप का प्रशासन मॉडल

आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब की जीत दिल्ली की जीत की तरह ही बहुत बड़ी और प्रभावशाली है। ऐसी जीतें बहुकोणीय मुकाबलेमें बहुत ही कम देखने को मिलती है। यह जीत आप की जमीनी पहुँच व पकड़ के साथ-साथ आप के चुनाव लड़ने की कार्य योजना को भी शक्तिशालीरूप से रेखांकित कर रहा है।

बहुत लोग आप को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए काँग्रेस के विकल्प के रूप में देख रहे हैं किन्तु आप अभी काँग्रेस की विकल्प बन पाने की स्थिति में ना ही संगठनात्मक व ना ही अनुभव के स्तर पर सक्षम है।

Tech Crackdown by China and Investment in India

The Tech Crackdown by the Chinese authorities was the least expected when the world was still struggling with the Coronavirus pandemic. It took everyone by surprise. China's tech crackdown which started in 2021 is aimed at reorienting the technologies aligning with the national technological priorities of the countries aimed to gain global technology supremacy, stopping monopolies as well as bringing the increasing inequalities down, however a costly affair. This has caused a lot of stress on the Chinese technology firms, investors, venture capital and private equity firms which have invested in China. As a result, a lot of money has started flying to India, the second hottest destination for such money. The loss of China is becoming the gain for India. However, the data suggest that there persists a lot of gap in the flow of private equity and venture capital investment between the two economies.

Corona Update: 30th Jan 2022

From the daily data as on 30th January 2022, it is clear that the third wave seems to be reversing now as every day the numbers of new daily cases are falling and soon the third wave will be over. The 7-days growth rate in daily confirm cases has fallen from 26.9% on 2nd Jan 2022 to -2.9% on 30th Jan 2022.

Apart from the fall in the growth rate in daily reported confirmed cases of COVID 19, the 7-days growth rate in the active cases has also fallen to -2.8% on 30th Jan from 21.9% on 9th January 2022. The new cases in most of the big metro cities are falling.

Corona Update: 23rd Jan 2022

From the daily data as on 23rd January 2022, it is clear that the trend of the previous week has reversed and the numbers of daily new infections had increased to the highest of the third wave at 3,47,041 to start falling. Like the previous waves, many peaks and troughs are expected. So this reversal in trend mightn’t be the final one. However, the ‘R’ value has fallen from 2.9 on 31st December 2021 to 1.57 on 21st January 2022. It is expected that in the next two weeks by 6th February 2022, the ‘R’ value would fall below 1 and after that the Corona curve is expected to start flattening. Also the 7-days growth rate in daily confirm cases has fallen from 26.9% on 2nd Jan 2022 to 3.7% on 23rd Jan.

Rising Inequalities in States

According to NITI Aayog's National Multidimensional Poverty Index, the highest percentage of the population in Bihar, Jharkhand and Uttar Pradesh live in poverty in the country; while in Kerala, Goa, Sikkim and Tamil Nadu live the least percentage of population in poverty respectively. According to the survey, 51.91% of the citizens of Bihar, 42.16% of Jharkhand and 37.79% of the citizens of Uttar Pradesh are found to be living in poverty while on the other hand 0.71% in Kerala, 3.76% in Goa, 3.82% in Sikkim and 4.89% in Tamil Nadu are found to be living in poverty. Looking at these figures, it seems that these two sets of states are from two different poles, whereas the reality is that in the last seven decades, the Government of India has implemented similar schemes across the country. These figures are not only telling the differences in the distribution of income and wealth in different regions and states, but also show the difference in political and social thinking, discourse and legacies along with the process and the implementation of development schemes in these states.